अाजकल ब्रांड के नाम पर बहुत से दुकानो पर फेक कपड़े बेचे जा रहे है बस उन ब्रांड का एक लेवल लगा दिया जाता है जिससे खरीदने वाला ग्राहक भी उसको सही मान लेता है | और इस तरह से कस्टमर्स को ज्यादा मूल्य मे नकली कपड़े बेच कर उल्लू बनाया जाता है | तो अाइए हम अापको कुछ टिप्स देते हैं जिससे इस प्रकार की साजिश का शिकार होने से अपने अाप को बचा सकते हैं |
1. चेक करें बटन के पीछे का स्टाइल नंबर
यह एक अासान तरीका है असली LEVI’S जीन्स को पहचानने का | बटन के पीछे इसकी डीटेलिंग को देखें | यह स्टाइल नंबर अच्छी तरह से नक्कासी से लिखा होता है| ये नंबर्स 501,555 या दूसरे स्टाइल के लिए कुछ और हो सकते हैं | पर ये ऐसी छोटी चीजे हैं जिसको कॉपी करना भूल जाते है नकली जीन्स के लिए |

2. पीछे की ओर लगे पैच को जांचे
सामान्यतः LEVI’S जीन्स के पैच मे दो घोड़े बने होते हैं और उनके मुह का डायरेक्शन जस्ट अपोजिट होता है | हालांकि ये चीज नकली जीन्स मे भी देखने को मिल सकता है, पर यह सबसे अच्छा तरीका है डिफरेंस पहचानने का | असली जीन्स मे पैच का मटेरियल सॉफ्ट होता है जबकि नकली मे हार्ड मटेरियल यूज़ होता है कलर भी फीका पड़ जाता है |

३. चेक करें लेबल पर मार्किंग पैटर्न को
हर एक जीन्स पर एक खास नंबर लिखा होता है जो उसके ब्रांड का मार्किंग पैटर्न होता है | यह एक तरह की सीरीज होती है जो अामतौर पर 501,599 या 511 को फॉलो करते हुए 5 -7 डिजिट्स के हो सकते हैं | ये नंबर्स पैंच पर या जीन्स के अंदर बने टैग प र लगे हो सकते हैं | सबसे मुख्य बात याद रखने की ये है कि तीनो जगह यह नंबर एक सा होना चाहिए | जिससे असली या नकली मे अंतर पहचान सकते हैं |

4. बटन पर LFSF को चेक करें
LFSF का पूरा अर्थ Levi’s Strauss San Francisco होता है जो की Levi’s के हर एक प्रोडक्ट पर लिखा होता है | यह शब्द पॉकेट्स के बटन के बैक साइड मे लिखा होता है |

जब भी अाप levi’s जीन्स को खरीदने जाए तो इस बात को नज़र अंदाज न करे कि रेड टैब पर व्हाइट से “LEVI’S ” लिखा है या नही |

You must log in to post a comment.