कैसे लें ३ दिन में छुट्टियों का भरपूर आनंद  - GyanWaleBaba
Monday, March 20
Shadow

कैसे लें ३ दिन में छुट्टियों का भरपूर आनंद 

नौकरियों की दौड़ में how to enjoy holidays in 3 days. लोग आराम तो करना चाहते हैं, पर परेशानियाँ इतनी हैं कि वक्त ही नहीं मिलता। सोचने का बस सोच लेते हैं |

शुरुआत सोमवार से होती और अंत शुक्रवार को | लेकिन अगर हम छोटी-छोटी छुट्टियाँ लेकर कहीं घुमने जायें तो हमारी रोज़मर्रा की दिमागी परेशानियों से हमें कुछ वक्त के लिए आराम जरुर मिल सकता हैं | आप कभी शनिवार और रविवार को शुक्रवार के साथ मिलाकर अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते हैं | हालाँकि लोग सोचते हैं कि छुटियाँ कम से कम ५ दिन की तो हो, लेकिन आजकल के समय में यह सपना सा ही लगता हैं |

holidays-group

आइये देखते हैं कि कैसे आप ३ दिन में ही छुट्टियों (holidays) का भरपूर आनंद (enjoy) ले सकते हैं |

  •   ऐसी जगह का चयन करें जहाँ आप आसानी से पहुँच सकें:

ज्यादा समय यात्रा में न बर्बाद करें, इसलिए कोई ऐसी जगह का चयन करें जो घर के पास ही हो | या अगर आप हवाई जहाज के जरिये यात्रा करना चाहते हैं तो भी ज्यादा दूर जाने का निर्णय न करें | इससे आपका समय तो बचेगा ही, आप ज्यादा वक्त अपने परिवार और खुद के साथ बिता पाएंगे |

holidays-enjoy

  •   पहले से ही सोच लें की आप अपनी छुट्टियों में क्या करना चाहते हें:

कुछ लोगों को छुट्टियाँ होटल में रहकर और वहीँ पर खेल और तैराकी करके बिताने में मज़ा आता हैं | लेकिन अगर आपका मन उस शहर को घुमने का या नयी जगह में कुछ नया करने का है तो, किसी भी यात्रा गाइड से संपर्क करें | वह आपका सही मार्ग दर्शन करेंगे |

holidays-in-hotel

  •   SPA जरुर लें :

SPA सारे दिमागी कठिनायों को परेशानियों को ख़त्म कर देता हैं | छुट्टियों में जरुर समय निकालें और SPA लें। कुछ होटल भी यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका हैं राहत पाने के लिए, इसे जरूर आजमायें।

spa-in-holidays

जरुरी नहीं है कि छुटियाँ लम्बी हो’, पर जब भी हो आनंदमय हों |

%d bloggers like this: