नौकरियों की दौड़ में how to enjoy holidays in 3 days. लोग आराम तो करना चाहते हैं, पर परेशानियाँ इतनी हैं कि वक्त ही नहीं मिलता। सोचने का बस सोच लेते हैं |
शुरुआत सोमवार से होती और अंत शुक्रवार को | लेकिन अगर हम छोटी-छोटी छुट्टियाँ लेकर कहीं घुमने जायें तो हमारी रोज़मर्रा की दिमागी परेशानियों से हमें कुछ वक्त के लिए आराम जरुर मिल सकता हैं | आप कभी शनिवार और रविवार को शुक्रवार के साथ मिलाकर अपने परिवार के साथ घुमने जा सकते हैं | हालाँकि लोग सोचते हैं कि छुटियाँ कम से कम ५ दिन की तो हो, लेकिन आजकल के समय में यह सपना सा ही लगता हैं |
आइये देखते हैं कि कैसे आप ३ दिन में ही छुट्टियों (holidays) का भरपूर आनंद (enjoy) ले सकते हैं |
- ऐसी जगह का चयन करें जहाँ आप आसानी से पहुँच सकें:
ज्यादा समय यात्रा में न बर्बाद करें, इसलिए कोई ऐसी जगह का चयन करें जो घर के पास ही हो | या अगर आप हवाई जहाज के जरिये यात्रा करना चाहते हैं तो भी ज्यादा दूर जाने का निर्णय न करें | इससे आपका समय तो बचेगा ही, आप ज्यादा वक्त अपने परिवार और खुद के साथ बिता पाएंगे |
- पहले से ही सोच लें की आप अपनी छुट्टियों में क्या करना चाहते हें:
कुछ लोगों को छुट्टियाँ होटल में रहकर और वहीँ पर खेल और तैराकी करके बिताने में मज़ा आता हैं | लेकिन अगर आपका मन उस शहर को घुमने का या नयी जगह में कुछ नया करने का है तो, किसी भी यात्रा गाइड से संपर्क करें | वह आपका सही मार्ग दर्शन करेंगे |
- SPA जरुर लें :
SPA सारे दिमागी कठिनायों को परेशानियों को ख़त्म कर देता हैं | छुट्टियों में जरुर समय निकालें और SPA लें। कुछ होटल भी यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका हैं राहत पाने के लिए, इसे जरूर आजमायें।
जरुरी नहीं है कि छुटियाँ लम्बी हो’, पर जब भी हो आनंदमय हों |
You must log in to post a comment.