वैसे तो करवाचौथ का उपवास हर स्त्री अपने पति के लिए रखती है | ऐसे में अगर कोई पति के बजाय पिता के लिए रखता है तो यह सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है | गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत के मुंहबोले पिता कहलाते है | अबतक हमने कई खबरें इन बाप बेटी के रिश्तों को लेकर है | पर यह करवाचौथ व्रत की खबर समझ से बाहर है | तो आइये देखते है 38 दिनों तक गायब रहने के बाद अब जेल में कैद हनीप्रीत ने कैसे रखा पिता के प्रति करवाचौथ का व्रत ?
हनीप्रीत ने कहा दोनों जहान के सुहाग हैं पापा:-
हनीप्रीत का कहना है कि यह व्रत हर सुहागन केवल अपने ही सुहाग के लिए रखती है | पर वह अपने पापा को दोनों जहान के सुहाग मानती है | इस करवा चौथ के व्रत की बात जेल के एक कर्मचारी को हनीप्रीत ने खुद बताया | बात उस समय की है जब वह कर्मचारी खाना लेकर हनीप्रीत के पास गया था | और हनीप्रीत ने उपवास का कारण बताते हुए खाना खाने से मना कर दिया | हनीप्रीत ने अपने पिता राम रहीम की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा था |
कैसे किया व्रत को पूरा ( How Honeypreet kept karwa chauth fast ):-
हनीप्रीत को कैसे पता चला कि यह व्रत रविवार को है, इस बात की कोई जानकारी नहीं है | पर हनीप्रीत ने स्वयं एक महिला पुलिस अधिकारी से यह बात पूछी थी | जिसके बाद से उसने यह उपवास रखा | पर यह व्रत निर्जला नहीं था, उसने पानी पी लिया था | हनीप्रीत का मानना है कि जिस तरह से उसके मुँह बोले पापा देश में भलाई के काम चलाये हैं , उससे प्रभावित होकर ही महिलाएं एवं बच्चियां उनके लिए व्रत रखती हैं। और यह व्रत उनकी लम्बी उम्र के लिए होता है |

कितनी सच है यह व्रत के बातें :-
डेरा सच्चा सौदा में रहने वाली सभी साध्वियां एवं महिलाएं बाबा राम रहीम के लिए व्रत रखती थी| यही नहीं बल्कि खुद Honeypreet भी करवा चौथ का व्रत रखती थी। यह देखकर लगता है हनीप्रीत आज भी अपने पिता को प्यार करती है। इसलिए जेल में रहने के बावजूद भी उन्होंने व्रत रखा | हनीप्रीत को उनकी सहेली सुखदीप कौर से सुना करते हुए सुना गया है कि काश आज वह अपने पिता से मिल पाती। पर न तो राम रहीम से उन्हें मिलने दिया गया और न ही हनीप्रीत को व्रत के लिए कोई स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया। इस तरह से Honeypreet kept karwa chauth fast only for papa.

पूर्व पति ने हनीप्रीत पर कसा व्यंग :-
पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कई बार Honeypreet पर आरोप लगाया है | विश्वास गुप्ता का कहना है कि हनीप्रीत और राम रहीम केवल नाम के ही बाप-बेटी है । उन दोनों के बीच नाजायज संबंध था। वे केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं | इस बात पर हनीप्रीत न्यूज चैनल के इंटरव्यू में इन सभी आरोपों को नकारती रहीं हैं।
You must log in to post a comment.