Wednesday, November 29
Shadow

बिपाशा  बासु  और करन सिंह ग्रोवर ने  की  शादी पूरी रश्मो से

वैसे तो बिपाशा ने कई बार अपनी फिल्मों  में शादी का जोड़ा पहना है ,पर आज अपनी शादी में पहनकर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं । जी हाँ  बॉलीवूड एक्ट्रेस बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर आज  एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए । यह शादी बंगाली रीति रिवाजों से संपन्न हुई ।

wedding of bipasha basu and karan singh grover

उनके अपने सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार शादी में आये ।  भले ही बेशक यह बिपाशा की पहली शादी हो पर करन सिंह की ये तीसरी शादी है ।

bipasha basu and karan singh grover mehandi

मेहंदी सेरेमनी की थीम पूरी तरह से पिंक थी । जिसमे बिपाशा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी ।
बिपाशा ने अपनी वेडिंग को “मंकी वेडिंग” कहा । क्यूंकि वे एक दुसरे को मंकी कहकर बुलाते है । और सबसे  मजे की बात तो यह है की उन्हें वेडिंग गिफ्ट भी मंकी थीम के मिल रहे है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: