वैसे तो बिपाशा ने कई बार अपनी फिल्मों में शादी का जोड़ा पहना है ,पर आज अपनी शादी में पहनकर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं । जी हाँ बॉलीवूड एक्ट्रेस बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर आज एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए । यह शादी बंगाली रीति रिवाजों से संपन्न हुई ।
उनके अपने सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार शादी में आये । भले ही बेशक यह बिपाशा की पहली शादी हो पर करन सिंह की ये तीसरी शादी है ।
मेहंदी सेरेमनी की थीम पूरी तरह से पिंक थी । जिसमे बिपाशा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी ।
बिपाशा ने अपनी वेडिंग को “मंकी वेडिंग” कहा । क्यूंकि वे एक दुसरे को मंकी कहकर बुलाते है । और सबसे मजे की बात तो यह है की उन्हें वेडिंग गिफ्ट भी मंकी थीम के मिल रहे है ।