Tuesday, March 28
Shadow

लगातार छठवीं बार गुजरात में बीजेपी को मिली जीत, राहुल गांधी ने किया यह ट्वीट ( Gujarat assembly election results 2017 )

विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच बड़ी टक्कर हुई | इसके बावजूद भी यह जीत बीजेपी की झोली में गयी | यह बीजेपी दल की गुजरात में लगातार छठवीं ( gujarat assembly election results 2017 ) जीत है | पर यह जीत थोड़ी फीकी थी | पिछले बार 2012 के मुकाबले में इस बार बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान हुआ है | इस तरह से बीजेपी को 99 सीट ही मिली, जबकि कांग्रेस की सीटें 61 से बढ़कर 77 हो गई। बाकी की 6 सीटें अन्य दलों को मिल गयी |

चुनाव की तिथि और फायदा – नुक्सान :-
यह पूरा चुनाव एक ही दिन में नहीं हुई | इसके लिए दो अलग डेट रखी गयी | एक 9 दिसम्बर 2017 और एक 14 दिसम्बर 2017. यह चुनाव 182 सीटों पर आधारित था | पर कुल मिलाकर 67.75% ही वोटिंग हुई।
इस तरह से बीजेपी का वोट जहाँ करीबन 1.25%शेयर हुआ है वहीं कांग्रेस को 2% मुनाफा हुआ है | gujarat assembly election results 2017 में सीटों की मारामारी में भले ही बीजेपी कांग्रेस से हार गयी पर जीत बीजेपी की ही हुई |

gujarat assembly election results 2017

मुखयमंत्री को नियुक्त करने लिए संसद में आये ये नेतागण:-
इस चुनाव में जीत के बाद कई बीजेपी नेता दिल्ली में संसद में बैठक की | जिसमे स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे | गुजरात के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और जनरल सेक्रेटरी सरोज पांडे को ऑब्जर्वर बनाया गया | और साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को ऑब्जर्वर बनाया गया । ये सभी नेता दोनों राज्यों में जाकर विधायकों से बात करेंगे | और उसके बाद मुख्यमंत्री नाम की घोषणा की जाएगी |

Gujarat-Assembly-Elections-2017-Results

इस चुनाव की जीत पर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही ?
मोदी की वाणी :-
“गुजरात और हिमाचल प्रदेश में यह जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने अथक मेहनत की। इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई है। “मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं | उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया है। मैं उनको यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।”

राहुल ने स्वीकारा :-
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर यह ट्वीट किया – “कांग्रेस जनता के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों की नई सरकार को बधाई देती है। मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को हमें प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।”
%d bloggers like this: