ईश्वर की असीम कृपा से 1जून २०१६ जेनेलिया डिसूजा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया ।
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की प्यार की कहानी 2003 से हुई । 9 वर्ष की बाद ये जोड़ी शादी के बंधन में 3 फ़रवरी 2012 बधगए । ये जोड़ी बॉलीवुड प्यारी जोड़ी जानी जाती है ।

शादी के 2 वर्ष बाद जेनेलिया ने 24 नवंबर 2014 को पहले पुत्र रेआन को जन्म दिया ।

2 वर्ष बाद फिर से 1 और सहजादे के आने से जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख काफी खुश हैं । रितेश देशमुख ने अपने बेटे रेआन की तरफ से ट्वीट करते हुआ कहा ” My Aai & Baba just gifted me a little brother. Now all my toys are his…- Love Riaan”.
