
फिल्म की कहानी :-
lipstic under my burkha फ़िल्म चार औरतों पर आधारित है। जिसमें औरतों के दिल में छिपी ख्वाहिशों को दिखाया गया है। मुख्य किरदार के रूप में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्लाभिता बोरठाकुर ने काम किया है। पहली बार इस तरह का एक नया मुद्दा समाज के सामने आने वाला है।
बेहद दिलचस्प ट्रेलर :-
विवादों से घिरी इस फिल्म का बोल्ड ट्रेलर बेहद दिलचस्प रहा है। ऐसा लगता है कि फिल्म के जरिये औरतों की दास्ताँ बयां होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर अलंकृत श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर प्रकाश झा है। इस फिल्म में औरतें जहा एक ओर अपने खुले विचारों के साथ जीती हैं वही दूसरी ओर कुछ औरतों के विचारों को दबाया गया है |
रिलीज़ डेट :-
21 जुलाई 2017 को lipstic under my burkha रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में कोंकणा सेन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड से नवाज़ा गया है। कोंकणा ने अपने किरदार बखूबी निभाया है|

You must log in to post a comment.