Wednesday, October 4
Shadow

महिला प्रधान पर आधारित फिल्‍म: लिपस्टिक अंडर माय बुरखा ( lipstic under my burkha)

काफी अर्से से lipstic under my burkha फिल्म अपने bold सीन के कारण विवादों में रही है | सेंसर बोर्ड ने पहले इस फिल्म के रिलीज़ पर रोक लगा दी थी, पर अब बड़ी मुश्किल से राहत मिलने पर इसका ट्रेलर लांच हुआ है | ट्रेलर के साथ ही साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है |
lipstick-under-my-burkha-seen

फिल्‍म की कहानी :-
lipstic under my burkha फ़िल्म चार औरतों पर आधारित है। जिसमें औरतों के दिल में छिपी ख्‍वाहिशों को दिखाया गया है। मुख्‍य किरदार के रूप में कोंकणा सेन शर्मा, रत्‍ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और प्‍लाभिता बोरठाकुर ने काम किया है। पहली बार इस तरह का एक नया मुद्दा समाज के सामने आने वाला है।

lipstick-under-my-burkha-release

बेहद दिलचस्‍प ट्रेलर :-
विवादों से घिरी इस फिल्‍म का बोल्ड ट्रेलर बेहद दिलचस्‍प रहा  है। ऐसा लगता है कि फिल्म के जरिये औरतों की दास्ताँ बयां होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर अलंकृत श्रीवास्तव और प्रोड्यूसर प्रकाश झा है। इस फिल्म में औरतें जहा एक ओर अपने खुले विचारों के साथ जीती हैं  वही दूसरी ओर कुछ औरतों के विचारों  को दबाया गया है |

lipstick-under-my-burkha_different_story

रिलीज़ डेट :-
21 जुलाई 2017 को lipstic under my burkha रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए  न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव में कोंकणा सेन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड से नवाज़ा गया है। कोंकणा ने अपने किरदार  बखूबी निभाया है|

lipstic under my burkha में चार अलग तरह की औरतों की जिंदगी को दिखाया गया है | जिसमे इन औरतो को लिपस्टिक लगाने, जीन्स पहनने का शौक तो होता है पर उन्हें बुरखे में रहना पड़ता है | 6 महीने की खींचा तानी के बाद अब देखना यह है कि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद यह फिल्म दर्शकों तक अपनी क्या छाप छोड़ती है | महिलाओं पर आधारित टीवी सीरियल बनाने वाली एकता कपूर ने भी इस फिल्म को रिलीज़ कराने में अपना भरपूर सहयोग दिया है |
lipstic under my burkha
%d bloggers like this: