अभी तक हम कटे- फटे नोट को लेने – देने में घबराते थे पर RBI (आरबीआई) की इस सर्विस ने हमारी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है । पहले हमें नोट को बदलने के लिए चेस्ट ब्रांच में जाना पड़ता था और साथ ही चार्ज भी लगता था , पर अब इन झंझटों से छुटकारा मिल गया है और बेफिक्र होकर किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच से नोट बदल सकते हैं ।
पर इसकी कुछ शर्तें हैं जिन्हे हमें ध्यान में रखना होगा ।
पर इसकी कुछ शर्तें हैं जिन्हे हमें ध्यान में रखना होगा ।
1. आप हर रोज एक निश्चित संख्या में ही नोट बदल सकते हैं । मतलब कि आपको एक बार में 20 कटे- फटे नोट को बैंक ब्रांच से बदलने की सुविधा दी गयी है।

2.अगर आप 20 से ज्यादा नोट बदलना चाहते है तो बदलवाने पर बैंक को चार्ज देना होगा।
3. यदि एक ही व्यक्ति हर रोज 20 नोट लेकर आता है तो उसके विषय में बैंक सावधानी बरतेगा।और उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।
4 . RBI ने एक निश्चित कीमत के नोट को बदलने का निर्देश दिया है।इसके मुताबिक आप 5 हजार रुपए की कीमत तक के 20 नोट बदल सकते है ।
5 . यदि आपके ख़राब नोटों की कीमत 5000 रुपए से अधिक हो रही है तो इसके लिए बैंक आपको तुरंत पैसे नहीं देगा बल्कि एक रिसीप्ट देगा । और उसके बाद इन्हें करेंसी चेस्ट ब्रांच में भेजा जायेगा । उसके बाद क्लियरेंस मिलने पर आपको बैंक इन नोटों के बदले नए नोट देगा ।
6. अगर आप 50 हजार रुपए से अधिक पैसे बदलना चाहते है तो बैंकों को इसके लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी आरबीआई ने दिए हैं।
इस तरह से आप अपने पैसों की सुरक्षा खुद कर सकते है और साथ ही देश की करेंसी की भी । अब ऑटो वाले से ,सब्जी वालों से या दुकानदारों से झिकझिक करने से भी बचेंगे ।
You must log in to post a comment.