धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को 20 ऑक्टूबर 2017 को बेटी हुई | Husband Bharat Takhtani and Esha Deol blessed by baby girl. और इस नन्हीं परी को देखकर दोनों काफी खुश हैं । आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दूसरी बार नाना नानी बने हैं | जी हाँ उनकी दूसरी बेटी अहाना देओल को 2015 में एक बेटा हुआ था | और इस बच्चे का नाम डेरिएन (Darien) रखा गया |
ईशा देओल की बेटी का नामकरण :-
हेमा मालिनी ने ईशा देओल की बेटी नाम कुछ इस तरह का रखा जिसे सोच भी नहीं सकते थे | ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपनी नातिन का नाम राध्या रखा है | जिसको सुनकर घर के लोग काफी खुश हैं | राध्या का अर्थ राधा है। राधा-कृष्ण की नगरी मथुरा उनका संसदीय क्षेत्र है | और यह नाम सुनकर मथुरा के निवासी बहुत खुश हैं । आपको बता दें कि ईशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी हेमा मालिनी ने खुद सुनाया था | और यह खबर सबसे पहले ट्विटर पर अप्रैल में पोस्ट किया था |
प्रेग्नेंसी के बाद भी छाई रही मीडिया में :-
अपनी माँ की तरह ईशा देओल भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं | धूम जैसी फ़िल्म करके उन्होंने तहलका मचा दिया दिया था | पर भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली | उनकी शादी 2012 में हुई थी | इसके बावजूद भी वह किसी न किसी रूप में मीडिया में छाई रहीं | वह कभी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट को लेकर तो कभी अपने गोदभराई के फंक्शन को लेकर चर्चा में बनी रहीं | गोदभराई के फंक्शन पर ईशा और उनके भरत तख्तानी ने एक बार फिर सात फेरे लिए थे।

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपनी नन्ही बेटी और पूरे परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई | और उस पहली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी। Esha Deol blessed by baby girl is so much excited to see her.

You must log in to post a comment.