Tuesday, March 28
Shadow

Emraan Hashmi film’s Azhar released on 13 May 2016

बॉलीवुड के जाने माने सीरियल किसर इमरान हाशमी की नयी मूवी “अजहर” १३ मई २०१६ को रिलीज़ हो गई  है।  यह फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहर उद्दीन के जीवन पर आधारित है । कहा जाता है कि  उन्हें एक  मैच फिक्सिंग में पकड़ा गया था । अजहर पर बनी यह फिल्म अब जोरो पर है जिसमे इमरान हाशमी  मुख्य किरदार अजहर का निभा रहे है । इसके अलावा प्राची देसाई और नर्गिस फाखरी भी इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल में नज़र आ रही है ।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पाने में अच्छा प्रदर्शन किया है। और पहले ही  दिन दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।लगभग इस मूवी ने 7 से 8 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई की उम्मीद है।

%d bloggers like this: