Tuesday, March 28
Shadow

पढ़ाई का शौक रखने वाले 68 साल की उम्रदराज के बूढ़े ने लिया  स्कूल मे एडमिशन 

कहते है कि पढ़ाई की भी कोई उम्र नही होती, इस बात को 68 साल के दुर्गा कमी ने प्रूफ कर दिखाया | दुर्गा कमी नेपाल मे काठमांडू से 250 किलोमीटर दूर स्यंगजा के रहने वाले निवासी हैं और उनकी उम्र भी ज्यादा हो गयी है , दाढ़ी पक गयी है, पर उनका  जोश  कम नही हुअा है | बचपन मे छोड़ी हुई पढ़ाई को अब वो इस उम्र मे पूरी करना चाहते हैं |

 

 durga kami
दुर्गा कमी की सबसे अाश्चर्य बात यह है कि  वह रोज सुबह – सुबह स्कूल  यूनिफार्म पहनकर ,छड़ी के सहारे लगभग 1 किलोमीटर  चलकर स्कूल जाते हैं और छोटे बच्चों  के साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं |
उनका बचपन से एक सपना था कि वो टीचर बनेंगे, लेकिन अार्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़नी पड़ी | उनका अपना हरा – भरा  परिवार होन के बावजूद भी उनके साथ कोई नही रहता है | पत्नी की मौत होन के बाद अकेलेपन के कारण  उनको पढ़ाई करने की सूझी |  और फिर उन्होंने श्री काला भैरव हायर सेकेंडरी स्कूल मे 10 वीं क्लास मे एडमिशन लिया |
 durgakamiwithchildren
दुर्गा कमी का कहना कि  वो अपने दुखों  को भुलाने के लिए स्कूल जाते हैं और अपने अंतिम जीवन काल तक पढ़ाई करना चाहते हैं | उनका कहना  है कि मै इस तरह से लोगो को पढ़ाई के लिए मोटीवेट करना चाहता हू |
दुर्गा कमी को किताबें, स्कूल बैग और यूनिफार्म सब कुछ स्कूल की तरफ से फ्री मिला है |  सच मे उनका ये साहस देखने लायक है | स्कूल टीचर्स भी अपने अाप को अाभारी मानते हैं |
68 year old man took the admition in school
%d bloggers like this: