Friday, March 24
Shadow

क्या अापको पता है कि असल मे किस यूज़ के लिए सबसे छोटी पॉकेट जीन्स मे लगाई जाती है 

बेशक अाप बोलेंगे चिल्लर रखने के लिए,पेन ड्राइव रखने के लिए, या चुइंगम रखने के लिए ,या टिकट रखने लिए ,या फिर कंडोम रखने लिए| है ना, हम इस छोटी सी पॉकेट का यूज़ किसी भी छोटी सी चीज़ को रखने के लिए कर सकते हैं | अाप सोच रहे होंगे कि ये भी कोई पूछने या बताने की चीज़ है भला | जिसको जैसा लगे वैसे इस्तेमाल कर सकता है | पर इस बात की श्योरिटी हम अापको जरूर देते हैं कि अापको इस छोटी पॉकेट का लगाये जाने का मुख्य मकसद नही मालूम होगा|
 diff_uses_smll_pocket
उत्सुक तो अाप जरूर होंगे कि इन सबके अलावा अखिर मे ऐसी कौन सी चीज है जिसके लिए यह छोटी पांचवी पॉकेट  जीन्स मे  सालों से लगी हुई बाजार मे अा  रही है | शायद अाप सोच मे पड़ जाएँगे पर
सच्चाई यही है कि इसको “घड़ी” रखने के लिए बनाया जाता है | और बात की पुष्टि खुद Levi’s जीन्स की कंपनी ने की है |
 watch in pocket jeans
इस पांचवे पॉकेट के बारे मे जब रिसर्च किया गया तब देखा गया कि दुनिया की सबसे पहली जीन्स मे केवल 4 ही पॉकेट हुअा करते थे जो एक पीछे, दो अागे और एक छोटी वाच पॉकेट हुअा करती थी |   18 वी  शताब्दी मे पहले  काऊ बॉयज चेन वाली घड़ी का यूज़ करते थे जिसको वो अपने वेस्ट कोट की पॉकेट मे रखते थे | इसके बाद Levi’s की कंपनी ने इस पांचवे पॉकेट को जीन्स मे घड़ी रखने के लिए बनाया | घड़ी को इस पॉकेट मे रखने से उसके गिरने का कोई खतरा नही होता है | और जब चाहे टीबी देख सकते है और साथ ही किसी प्रकार का रगड़ भी नही पड़ता | पर अाजकल तो टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट हो गयी है कि हमे अलग से घड़ी रखने की जरूरत नही पड़ती है ,जिससे इस छोटे पैकेट का यूज़ दूसरी चीजों को भी रखने मे करने लगे हैं |
%d bloggers like this: