बेशक अाप बोलेंगे चिल्लर रखने के लिए,पेन ड्राइव रखने के लिए, या चुइंगम रखने के लिए ,या टिकट रखने लिए ,या फिर कंडोम रखने लिए| है ना, हम इस छोटी सी पॉकेट का यूज़ किसी भी छोटी सी चीज़ को रखने के लिए कर सकते हैं | अाप सोच रहे होंगे कि ये भी कोई पूछने या बताने की चीज़ है भला | जिसको जैसा लगे वैसे इस्तेमाल कर सकता है | पर इस बात की श्योरिटी हम अापको जरूर देते हैं कि अापको इस छोटी पॉकेट का लगाये जाने का मुख्य मकसद नही मालूम होगा|

उत्सुक तो अाप जरूर होंगे कि इन सबके अलावा अखिर मे ऐसी कौन सी चीज है जिसके लिए यह छोटी पांचवी पॉकेट जीन्स मे सालों से लगी हुई बाजार मे अा रही है | शायद अाप सोच मे पड़ जाएँगे पर
सच्चाई यही है कि इसको “घड़ी” रखने के लिए बनाया जाता है | और बात की पुष्टि खुद Levi’s जीन्स की कंपनी ने की है |

इस पांचवे पॉकेट के बारे मे जब रिसर्च किया गया तब देखा गया कि दुनिया की सबसे पहली जीन्स मे केवल 4 ही पॉकेट हुअा करते थे जो एक पीछे, दो अागे और एक छोटी वाच पॉकेट हुअा करती थी | 18 वी शताब्दी मे पहले काऊ बॉयज चेन वाली घड़ी का यूज़ करते थे जिसको वो अपने वेस्ट कोट की पॉकेट मे रखते थे | इसके बाद Levi’s की कंपनी ने इस पांचवे पॉकेट को जीन्स मे घड़ी रखने के लिए बनाया | घड़ी को इस पॉकेट मे रखने से उसके गिरने का कोई खतरा नही होता है | और जब चाहे टीबी देख सकते है और साथ ही किसी प्रकार का रगड़ भी नही पड़ता | पर अाजकल तो टेक्नोलॉजी इतनी फ़ास्ट हो गयी है कि हमे अलग से घड़ी रखने की जरूरत नही पड़ती है ,जिससे इस छोटे पैकेट का यूज़ दूसरी चीजों को भी रखने मे करने लगे हैं |
You must log in to post a comment.