सभी लड़के लड़कियाँ अपने पार्टनर को बेहद प्यार देना चाहते हैं | वह अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए तरह तरह के गिफ्ट देते हैं, कहीं घुमाने ले जाते हैं, उनके पसंदीदा खाना को खिलाने किसी रोमांटिक जगह ले जाते हैं | पर इन सबसे हटकर एक जरूरी चीज भी उस प्यार में शामिल होता है जो kiss ( चुम्बन )कहलाता है | एक रोमांचक चुम्बन ( thrilling kiss) आपके पार्टनर को खुशनुमा पल दे सकता है |

किस ( चुम्बन ) एक खूबसूरत एहसास है जो सोचने से ही आपको गुदगुदी सी होने लगती है | फिर सोचो अगर आप इसे खुद कर रहे हो तो कैसा लगेगा | बेशक यह रोमांचक चुम्बन होगा जो आपको तरोताजा ( energetic ) कर देगा | पर आपको क्या यह पता है कि आपका पार्टनर इसके लिए तैयार है या फिर आप तैयार हैं उसको romantic kiss देने के लिए | रखें कुछ ऐसी सावधानियाँ …
चुम्बन लेने से पहले रखें ये सावधानियाँ :-
अपने पार्टनर को kiss देने से पहले आप बेशक सोचते होंगे कि मै उसे इस तरह से kiss करूँगा या करुँगी, पर कभी यह सोचा है कि क्या आपके lips ( होंठ ), teeth ( दाँत ) अभी तैयार है एक स्वस्थ और रोमांटिक चुम्बन लेने या देने के लिए | क्या आपका पार्टनर आपके साथ comfortable है | जी हाँ इन सब बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो आपके चुम्बन में चार चाँद लगा सकता है |

कैसे लें चुम्बन ( how to kiss, kiss steps) :-
सबसे पहले अपने पार्टनर को इसके लिए अच्छा फील ( comfortable feel ) करायें | इसके लिए अपने body language को सही रखें | फिर हल्का सा मुस्कुराते हुए अपने पार्टनर की आँखों में देखते हुए उसके करीब जाएँ | अगर आप पुरुष ( male ) हैं तो पार्टनर की कमर पर हाँथ रखते हुए करीब लाएं, और अगर स्त्री ( female ) हैं तो अपने पार्टनर के हाँथ को पकड़ते हुए करीब लाएं | जिससे आपका पार्टनर आपकी आघोश में आने लगता है | इसके बाद आप अपनी उंगलियों से पार्टनर के बालों को सहलाएँ | और फिर किस ( thrilling kiss ) करें | इस बात का ख्याल रखें कि किस करते समय आपकी नाक आपके पार्टनर की नाक से लड़नी नहीं चाहिए, और अगर आ जाये तो अपनी नाक से उसकी नाक को सहलाते हुए किस करें जिससे आपके पार्टनर का ध्यान भंग नही होगा | चुम्बन लेते समय अपने पार्टनर के होठों ( lips ) पर ज्यादा दबाव ( pressure ) न डालें बल्कि softly लें ताकि आपके किस का समय अंतराल लम्बा हो सके | इस तरह का kiss आपके पार्टनर को बेहद पसंद आएगा |

You must log in to post a comment.