टेक्नोलॉजी के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं कि टेक्नोलॉजी दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो धरल्ले से वायरल हो रहा है जिसमे बताया गया है कि नए 500 और 2000 के नोट को स्कैन करने पर पीएम मोदी की 8 नवम्बर को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दिया गया बयान का विडियो आता हैं .
तो आइये जानते है कि ये कैसे होता है। ये कमाल बंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी “Barra Skull Studios” ने कर दिखाया है . इसके लिए हम आपको स्टेप बाए स्टेप बताते है की आपको क्या करना है .
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाये और सर्च करे Modi keynote .
इसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले .
और फिर जब आप इसे खोलोगे तो आपका कैमरा खुल जायेगा इसके बाद आपको अपने फोन को कोई एक 500 या 2000 रूपए के नए वाले नोट के सामने ले जाते ही पीएम मोदी वाला वीडियो ऑटोमेटिक चलने लगेगा
हम आपको ये भी बताना चाहते है कि उस ऐप्प से नोट की सत्यता की जांच नही की जा सकती इस लिए ऐप्प से नोट असली है या नकली इसका पता नही चलेगा . इसलिए ऐसी गलती नहीं करे .
You must log in to post a comment.