यह जरूरी नही कि इनकम टैक्स ( income tax ) से आया हुआ नोटिस आपके लिए परेशानियों का जंजाल हो, बल्कि हो सकता है कि आपको कुछ विशिष्ट जानकारी देने के लिए भी हो सकता है ।

आयकर विभाग कभी भी किसी को भी कालेधन की जानकारी के लिए नोटिस भेज सकता है । तो दिमाग की बात यह है कि सबसे पहले उस नोटिस को अच्छी तरह से पढ़ लें । फिर उनके दिए गए निर्धारित समय के अंदर ही उनका जवाब भी दे दें ।

जवाब देते समय आपको जरूरी कागजों में से अपनी आय के स्रोत को भी देना पड़ सकता है । अपना बैंक अकाउंट का पास बुक हमेशा 5 -6 महीने में अपडेट रखें । अगर जवाब देते समय आपको किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो किसी अच्छे जानकर से पहले सलाह ले फिर जवाब दें ।

आयकर विभाग के नोटिस का जवाब आप ई-मेल या हार्ड कॉपी से भी दे सकते हैं। साधारणतः नोटिस का जवाब देने का समय 8 से 15 दिन तक का होता है ।
टैक्स देने से बचने के लिए आप म्युचुअल फंड, पीपीएफ पासबुक, रूम रेंट, होम लोन आदि की कॉपी दिखा सकते हैं ।
You must log in to post a comment.