Wednesday, November 29
Shadow

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai )

Aishwarya Rai भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे सुन्दर महिला हैं | इन्हे ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से भी जाना जाता है | यह नाम उनकी शादी अभिषेक बच्चन ( पिता अमिताभ बच्चन ) से होने के बाद मिला | एक भारतीय अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह भूतपूर्व मॉडल और सन 1994 में मिस वर्ल्ड ख़िताब की विजेता रही हैं| ऐश्वर्या राय के जीवन का सफर कुछ इस तरह का है-

जन्म और शिक्षा :-
कई फैंस इन्हे ऐश के नाम से पुकारते हैं | ऐश का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था | इनके पिता कृष्णराज राय पेशे से एक मरीन इंजीनियर है और माता वृंदा राय एक लेखक हैं। Aishwarya Rai का एक बड़ा भाई है जिसका नाम आदित्य राय है |
ऐश्वर्या ने क्लास 7 तक की पढ़ाई हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में की | उसके बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया। जहाँ पर उन्होने आगे की पढ़ाई करते हुए डी जी रुपारेल कॉलेज, माटूंगा से पढा़ई की। पढा़ई के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के भी प्रस्ताव आते रहे।
Aishwarya Rai Family
Img Source:pinkvilla.com
मॉडलिंग की शुरुआत:-
इनका मॉडलिंग का करियर 9वीं कक्षा से ही शुरू हो गया था | पहला प्रस्ताव उन्हें कैमलिन कंपनी ने दी थी | इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापन (ad) जैसे कोक, फूजी और पेप्सी में काम किया | 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उपविजेता बनी| इसी साल उन्होंने विश्व सुन्दरी ( मिस वर्ल्ड ) प्रतियोगिता भी जीती थी।
Aishwarya Rai Miss World 1994

Img Source:gnsnews.co.in

फिल्म कैरियर:-
Aishwarya Rai का फिल्मी कैरियर 1997 से चालू हो गया | उनकी पहली फ़िल्म इरुवर तमिल में बनी | उसके बाद हिन्दी फिल्मों ( Bollywood ) से उन्हें प्रस्ताव मिलने लगे | यही नहीं अंग्रेजी फिल्मों ( Hollywood ) में भी काम किया है | ऐश्वर्या राय भारतीय सिनेमा घर की सबसे मँहगी अभिनेत्रियों में से एक है | ऐश्वर्या की फिल्म लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं –

तमिल फ़िल्म “इरुवर” ( Iruvar ) – 1997
हिंदी फ़िल्म “और प्यार हो गया” ( Aur Pyaar Ho Gaya ) – 1997
तमिल फ़िल्म “जींस” ( Jeans ) – 1998
हिंदी फ़िल्म “आ अब लौट चलें” ( Aa Ab Laut Chalen ) – 1999
हिंदी फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” ( Hum Dil De Chuke Sanam ) – 1999
तेलगु फ़िल्म “रवोयी चंदामामा” (Ravoyi Chandamama) – 1999
हिंदी फ़िल्म “ताल” ( Taal ) – 1999
तमिल फ़िल्म “कंडूकोंडिन कंडूकोंडिन” (Kandukondain Kandukondain) – 2000
हिंदी फ़िल्म “जोश” ( Josh ) – 2000
हिंदी फ़िल्म “हमारा दिल आपके पास है” ( Hamara Dil Aapke Paas Hai ) – 2000
हिंदी फ़िल्म “ढाई अक्षर प्रेम के” ( Dhaai Akshar Prem Ke ) – 2000
हिंदी फ़िल्म “मोहब्बतें” ( Mohabbatein ) – 2000
हिंदी फ़िल्म “अलबेला” ( Albela ) – 2001
हिंदी फ़िल्म “हम किसी से कम नहीं” ( Hum Kisi Se kum Nahin ) – 2002
हिंदी फ़िल्म “देवदास” ( Devdas ) – 2002
बंगाली फ़िल्म “चोखेर बाली” ( Chokher Bali ) – 2003
हिंदी फ़िल्म “दिल का रिश्ता” ( Dil Ka Rishta ) – 2003
हिंदी फ़िल्म “कुछ न कहो” ( Kuch Naa Kaho ) – 2003
अंग्रेजी फ़िल्म “Bride & Prejudice” – 2004  dubbed in hindi (Balle Balle Amritsar to LA)
हिंदी फ़िल्म “खाकी” ( Khakee ) – 2004
हिंदी फ़िल्म “क्यूँ…हो गया ना” ( Kyun…! Ho Gaya Na) – 2004
हिंदी फ़िल्म “रेनकोट” ( Raincoat ) – 2004
हिंदी फ़िल्म “शब्द” ( Shabd) – 2005
अंग्रेजी फ़िल्म “Mistress of Spices” -2005
हिंदी फ़िल्म “उमराव जान” ( Umrao Jaan ) – 2006
हिंदी फ़िल्म “धूम 2” ( Dhoom 2 ) – 2006
हिंदी फ़िल्म “गुरु” ( Guru ) – 2007
अंग्रेजी फ़िल्म “Provoked” – 2007
अंग्रेजी फ़िल्म “The Last Legion” – 2007
हिंदी फ़िल्म “जोधा अकबर” ( Jodhaa Akbar ) – 2008
हिंदी फ़िल्म “सरकार राज” ( Sarkar Raj ) – 2008
अंग्रेजी फ़िल्म “The Pink Panther 2” – 2009
हिंदी फ़िल्म “रावन” ( Raavan ) – 2010
तमिल फ़िल्म “एंथिरन” ( Enthiran ) – 2010
हिंदी फ़िल्म “एक्शन रेप्लेय” ( Action Replayy ) – 2010
हिंदी फ़िल्म “गुज़ारिश” ( Guzaarish ) – 2010
हिंदी फ़िल्म “जज़्बा” ( Jazbaa ) – 2015
हिंदी फ़िल्म “सरबजीत” ( Sarbjit ) – 2016
हिंदी फ़िल्म “ऐ दिल है मुश्किल” ( Ae Dil Hai Mushkil ) – 2016


शादी और परिवार:-
ऐश्वर्या राय की शादी बॉलीवुड के सुपर स्टार और कौन बनेगा करोड़पति के होस्टेज अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से 20 अप्रैल 2007 को हुई | अभिषेक बच्चन स्वयं एक बॉलीवुड स्टार हैं | 16 नवम्बर 2011 को उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम आराध्या है, जो एक unique name है |
abhishek aishwarya aaradhya rai
Img Source: indianexpress.com
पुरस्कार ( Award ):-
फ़िल्म “देवदास” और “हम दिल दे चुके सनम” के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर और आई आई एफ ए द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है | यही नहीं ज़ी सिने पुरस्कार भी फ़िल्म “हम दिल दे चुके सनम” मिला है |

वर्ष 2004 में टाईम पत्रिका ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में उन्हें शामिल किया |

aishwarya rai award for devdas
Img Source: filmibeat.com
अन्य खास बातें:-
Aishwarya Rai देखने में जितनी सुन्दर हैं उतनी ही सुन्दर उनकी आंखें हैं | उनकी आंखें दुनिया की सबसे सुन्दर आँखों में से एक है जिसका रंग “सी ग्रीन” है | ऐश्वर्या राय ने अपनी आँखों को डोनेट कर दिया है जो उनके मरने के बाद के किसी की आँखों की रोशनी बनेगी |
इसके अलावा सामाजिक संस्थाओ और कंपनियों की ब्रांड एम्बेसडर भी है |
aishwarya rai eyes color
Img Source:followmeapp.com

Leave a Reply

%d bloggers like this: