नोकिया की दीवानगी अभी भी कम नही हुई है लोगो में । 19 जनवरी 2017 को नोकिया के इस स्मार्ट फ़ोन nokia 6 की पहली फ्लैश सेल चीन की ईकॉमर्स साइट http://www.jd.com/ पर हुई । जिसमे पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगो की संख्या कम से कम 2 -2.5 लाख है ।
नोकिया का फ़ोन अपनी मजबूती और बैटरी बैक-अप के कारण बहुत प्रचलित है । इसके फीचर्स इस प्रकार हैं –
- डिस्प्ले – 5.5 इंच फुल एचडी
- ग्लास – 2.5 डी गोरिल्ला ग्लास
- प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430
- रैम – 4 जीबी
- इनबिल्ट स्टोरेज – 64 जीबी
- सिम – डुअल
- बैटरी – 3000 एमएएच (नॉन-रीमूवेबल)
- रियर कैमरा – 16 मेगापिक्सल ( फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ )
- फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल

चीन में इस ( nokia 6 ) फ़ोन की कीमत 17000 Rs. है । और भारत में यह 19999 Rs. में उपलब्ध है । फिलहाल अभी यह ब्लैक कलर में ही लांच हुआ है ।
You must log in to post a comment.