हम एक ऐसे जगह की बात कर रहे है जहां बच्चों के जाने पर पाबन्दी है और केवल व्यस्क ही उस जगह पर जा सकते है । यह एक थीम पार्क है या आप इसे वाटर पार्क भी बोल सकते हैं । चूंकि यह खास व्यस्क के लिए बनाया गया है तो आप इसे सेक्स एकेडमी भी बोल सकते हैं ।

इस जगह का नाम अमोरा ( amora ) सेक्स एंड रिलेशनशिप एकेडमी है ,जो लन्दन में स्थित है । यह अप्रैल 2007 में शुरू हुई थी । यह अमोरा आम एकेडमी से बिलकुल हटकर है जहां पढ़ाया नहीं जाता बल्कि व्यस्क सेल्फ Described मेथड से खुद ही समझ जाता है ।

इसके लिए यहाँ पर कई स्कल्पचर रखे गए है जिसे देखकर आसानी से समझा जा सकता है । आप अपनी किसिंग एबिलिटी को कैसे बढ़ा सकते है ,इन सबकी जानकारी दी जाती है । इसके अलावा और भी चीजों की जानकारी दी जाती हैं ,जिसके लिए अलग -अलग जोन बनाए गए हैं ।
