बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ “XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज” नाम की मूवी में काम कर रही हैं । जिसके एक सीन में दीपिका इस अंदाज़ में नज़र आई ।
दीपिका अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं । लोग उनके दीवाने हैं । यह फोटो दीपिका ने खुद इंस्टाग्राम पर डाली है ।

भले ही दीपिका पादुकोण डीजल से 18 साल छोटी हो पर इस तश्वीर में दोनों बेहद आकर्षक नज़र आ रहे हैं । दोनों ही इतने स्मार्ट दिख रहे हैं कि कह पाना मुश्किल है की दीपिका की उम्र 30 और विन डीजल की 48 है ।

दीपिका जिस कैरक्टर का रोल प्ले कर रहीं हैं, उसका नाम सेरेना उंगर है । यह फिल्म XXX की तीसरी सीरीज़ है ,जो 2017 में रिलीज़ होगी ।
You must log in to post a comment.