सैमसंग कंपनी ने अपना नया मॉडल लांच किया है ,जिसका नाम गैलेक्सी S7 एक्टिव ( galaxy s7 active ) है । यह फ़ोन 10 जून 2016 से AT&T के द्वारा मिलेगा । यह मोबाइल 3 रंगो सैंडी गोल्ड ,कैमो ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होगा । इस फ़ोन की कीमत 795$ मतलब 53,150 रुपये है ।

इसकी बैटरी 4000 mAh,और 232 जीबी का स्टोरेज है । इसकी स्क्रीन 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोल्ड है । यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है । इसमें 4 जीबी की रैम है । इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला गिलास 4 का प्रोटेक्शन है । इसका वजन १८५ ग्राम का है।

इस ( galaxy s7 active ) मोबाइल में एलईडी फ़्लैश के साथ 5 mp का फ्रंट कैमरा और 12 mp का बैक कैमरा है । इसकी इनबिल्ड स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाई सकती है ।
You must log in to post a comment.