Tuesday, March 28
Shadow

सैमसंग गैलेक्सी S7 एक्टिव लांच हुआ अपने 4000 ऍमएएच की बैटरी और 232 जीबी स्टोरेज के साथ 

सैमसंग कंपनी ने अपना नया  मॉडल लांच किया है ,जिसका नाम  गैलेक्सी S7 एक्टिव ( galaxy s7 active ) है । यह फ़ोन 10 जून 2016 से AT&T के द्वारा मिलेगा । यह मोबाइल 3 रंगो सैंडी गोल्ड ,कैमो ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध  होगा । इस फ़ोन की कीमत 795$ मतलब 53,150 रुपये है ।
galaxy-s7-active
इसकी बैटरी  4000 mAh,और 232 जीबी का स्टोरेज है । इसकी स्क्रीन 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोल्ड है । यह एंड्राइड  6.0.1 मार्शमैलो के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है । इसमें 4 जीबी की रैम है । इसके स्क्रीन की सुरक्षा  के लिए गोरिल्ला गिलास 4 का प्रोटेक्शन है । इसका वजन १८५ ग्राम का है।
s7active
इस ( galaxy s7 active ) मोबाइल में एलईडी फ़्लैश के साथ 5 mp का फ्रंट कैमरा और 12 mp का बैक कैमरा है । इसकी इनबिल्ड स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी  तक बढ़ाई  सकती है ।
%d bloggers like this: