Tuesday, March 28
Shadow

प्रीति जिंटा और उर्मिला मातोंडकर ने रचाई शादी

बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उर्मिला मातोंडकर ने शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है और अब  देखिए  दोनों की पहली तस्वीर ।

 

प्रीति ने 29 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचाई । प्रीति के पति अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन हैं। प्रीति ने  वुमंस डे पर एक सेल्फी पोस्ट की।उन्होंने इसके साथ एक खूबसूरत संदेश भी दिया। प्रीति ने लिखा, ‘लोग कहते हैं सफल होने का मतलब आकाश छूना है, मगर अब तो चांद पर भी हमारे कदमों के निशान हैं।’ बड़े सपने देखो, बड़ा मुकाम पाओ, खूब प्यार करो और प्यार फैलाओ।’

preity after marry

उर्मिला ने भी 3 मार्च को गुपचुप तरीके से मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी रचाई । उर्मिला के पति कश्मीरी बिजनेसमैन व मॉडल हैं। इस शादी में बॉलीवुड से सिर्फ फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे। शादी के बाद वुमंस डे पर उर्मिला की तस्वीर सामने आई, जिसमें उनके साथ शबाना आजमी, दीया र्मिजा, शेफाली शाह, सोना महापात्रा और रिचा चड्ढा भी नजर आ रही हैं।

urmila after marry

%d bloggers like this: