Wednesday, October 4
Shadow

गैंगस्टर बने रजनीकांत की आने वाली फ़िल्म ‘कबाली’ को देखने के लिए कंपनियों  ने भी रखी छुट्टी

रजनीकांत की तमिल फ़िल्म ‘कबाली’  22  जुलाई 2016 को रिलीज़ होने वाली है और इस फ़िल्म को देखने का क्रेज साउथ इंडिया में इतना बढ़ गया है कि चेन्नई और बेंगलुरु में कुछ कंपनियों ने फिल्म की रिलीज डेट 22 जुलाई को छुट्टी रख दी है।लोगो में टिकट लेने की अभी से मारामारी चल रही है।

रजनीकांत की कबाली फिल्म हुई लीक :-

ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म लीक हो गयी है और इसके डाउनलोड लिंक्स भी वेबसाइट्स पर दिखाई दे रहे हैं ।

रजनीकांत

एडवांस बुकिंग ऑन हाई डिमांड:-

  • चेन्नई में रविवार से और तमिलनाडु में  मंगलवार, बुधवार से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं और लगभग सभी टिकट बिक गए हैं जिससे फैन्स को निराश होना पड़ा है।
  • रिपोर्ट में यह पता लगा है कि कुछ थिएटर्स एक टिकट 500-600 रुपए के दाम पर बेच रहे हैं ।
  • रजनीकांत की फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही शो के आधे से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं ।
  • फिल्म का तमिल और तेलुगु वर्जन भी रिलीज हो रहा है।
  • अमेरिका में  पिछले तीन हफ्तों से बुकिंग हो रही है।
  • यूएस (U.S.)में ‘कबाली’ फ़िल्म के लिए  लगभग 500 स्क्रीन होंगी।

रजनीकांत

बजट और कमाई :-

  • इस फ़िल्म को बनने में 160 करोड़ लागत लगी है जबकि मूवी के रिलीज़ होने के पहले ही 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई हो चुकी है ।
  • लोगो की डिमांड को देखते हुए इस मूवी की मलेशिया, चाइनीज और थाई भाषा में भी डबिंग हुई है ।
  • यह फिल्मी दुनिया में इंडिया के लिए एक इतिहास के समान है जब कोई इंडियन मूवी पूरी दुनिया में 5000 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

kabali_movie_poster

रोल :-

  • इस मूवी में रजनीकांत ने एक गैंगस्टर के रूप में मुख्य किरदार निभाया है।
  • पीए रंजीत इसके लेखक और निर्देशक हैं ।
  • इस फिल्म में राधिका आप्टे ने खलनायक (गैंगस्टर )की बीवी का रोल किया है।

kabali-look_poster

%d bloggers like this: